बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में बीटेक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने यह आत्मघाती कदम तब उठाया जब घर पर कोई नहीं था. शाम को मां घर आई तो घटना की जानकारी हुई. छात्रा की मौत से घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर बरादरी थाने की पुलिस पहुंची. छानबीन के बाद छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस पुलिस छात्रा की आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
बारादरी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले धर्मेश सक्सेना सेना में हैं. फिलहाल उनकी तैनाती चंडीगढ़ में है. उनकी पत्नी कृष्ण नगर में रहती हैं. जबकि उनकी बेटी नैना (21) चंडीगढ़ में ही रहकर बीटेक कर रही है. नैना तीन-चार दिन पहले ही कॉलेज में छुट्टियां होने पर घर बरेली लौट कर आई थी.
नैना की मां प्राइवेट अध्यापक के तौर पर पढ़ाती हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को नैना की मां पढ़ाने गई हुई थीं. घर पर नैना अकेली थी. जब शाम को नैना की मां लौटकर घर आईं तो दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला. इसके बाद अनहोनी की आशंका पर आसपास के लोगों को बुलाया. मुश्किल से घर के दरवाजे का लॉक तोड़कर लोग अंदर दाखिल हुए. वहां जो नजारा देखा तो सभी सन्न रह गए. नैना ने आत्महत्या कर ली थी.