बरेली : कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में खौफ बरकरार है. पिछले लगभग चार माह से देशभर में बड़े आयोजन करने से लोग बच रहे हैं. ऐसे में आगामी त्योहार रक्षाबंधन पर भाईयों की कलाई पर प्यार बांधने वाली बहनों को इसका कुछ अधिक मलाल रहेगा. खासकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बहनें इस बार अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएंगी. ऐसे में भाई-बहन राखी के त्योहार की खुशियां वीडियो कॉलिंग के जरिए भी मना सकते हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे.
कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 57 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल 50 संक्रमित की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. जिनका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 2000 से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस महामारी के दौर में रक्षाबंधन का त्योहार भी कोरोना संक्रमण से पूर्ण विधि विधान से नहीं मन पाएगा. क्योंकि दूसरे जनपदों व शहरों से आने वाली बहनों और भाइयों में कहीं ना कहीं कोरोना के संकट को लेकर भय बना हुआ है. जबकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रह रही बहनों को राखी बांधने और भाइयों को राखी बनवाने का मलाल रहेगा.
कोरोना काल : संक्रमित क्षेत्रों में इस माध्यम से भाईयों को राखी बांध सकती हैं बहनें - bareilly latest news
भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बेहद खास होता है. लेकिन इस साल रक्षाबंधन का त्योहार पर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में बहनें वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से भाइयों को राखी बांधेंगी.
राखी.
जिले में करीब एक हजार कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. शहर में तो एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को अलग-अलग जगह प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन कराया जा रहा है. ऐसे में भाई-बहन राखी के त्योहार की खुशियां वीडियो कॉल के जरिए भी मना सकते हैं. क्योंकि इस भयावह रूप धारण कर चुके नोवेल कोविड-19 से अपनी सुरक्षा करना हर किसी के लिए आवश्यक है, तभी परिवार के अन्य सदस्य भी सुरक्षित रह सकेंगे.