बरेली: जिले में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपनी ही बहन का गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की. स्थानीयों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, यहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी देते सीओ योगेंद्र सिंह. जानें पूरा मामला
मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक भाई ने बहन का गला रेत हत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद युवती को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें-हॉरर किलिंग: बांदा में प्रेमी युगल को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया, मौत
घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. भाई ने बताया कि उसने बहन की शादी तय कर दी थी, लेकिन वो किसी और के साथ घर से चली गई, जिससे गुस्साया भाई बहन को गन्ने के खेत में ले गया. यहां भाई ने बहन का गला रेतने के बाद उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.