बरेलीः बहेड़ी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां भाई की बहन की शादी से कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई. युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
16 फरवरी को थी बहन की शादी
जानकारी के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के बड़ौरा का रहने वाला 18 वर्षीय अभिषेक उर्फ अभि गुड़गांव की एक कैंटीन में काम करता था. अभि की बहन की 16 फरवरी को शादी होनी थी. बहन की शादी की चलते वह दो साल बाद 3 फरवरी को गुड़गांव से घर के लिए निकला और अगले दिन उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर स्थित अपने चाचा के घर पहुंचा. वहां से अगले दिन अभि अपने चचेरे भाई सौरभ के साथ बहेड़ी के ग्राम बड़ौरा स्थित अपने घर के लिए रवाना हुआ लेकिन घर नहीं पहुंचा.