उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में पड़ा मिला युवक का शव, 16 फरवरी को थी बहन की शादी - बरेली में युवक की हत्या

यूपी के बरेली में सोमवार को गन्ने के खेत में शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 16 फरवरी की युवक की बहन की शादी थी. जिसे लेकर वह काफी उत्साहित था.

गन्ने के खेत में पड़ा मिला युवक का शव
गन्ने के खेत में पड़ा मिला युवक का शव

By

Published : Feb 8, 2021, 7:10 PM IST

बरेलीः बहेड़ी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां भाई की बहन की शादी से कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई. युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

16 फरवरी को थी बहन की शादी
जानकारी के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के बड़ौरा का रहने वाला 18 वर्षीय अभिषेक उर्फ अभि गुड़गांव की एक कैंटीन में काम करता था. अभि की बहन की 16 फरवरी को शादी होनी थी. बहन की शादी की चलते वह दो साल बाद 3 फरवरी को गुड़गांव से घर के लिए निकला और अगले दिन उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर स्थित अपने चाचा के घर पहुंचा. वहां से अगले दिन अभि अपने चचेरे भाई सौरभ के साथ बहेड़ी के ग्राम बड़ौरा स्थित अपने घर के लिए रवाना हुआ लेकिन घर नहीं पहुंचा.

गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव
तीन दिन बीतने के बाद भी परिजनों को अभि का कुछ पता नही लगा. रविवार को परिजनों ने पुलिस को बताया. सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई. संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को सुकटिया गांव में अभिषेक का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला.

तेज धारदार हथियार से हुई हत्या
सीओ रामानंद ने बताया कि अभिषेक की हत्या तेज धार वाले हथियार से की गई है. मौके से कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि घटना में चार पांच लोग शामिल रहे होंगे. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details