बरेली: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में देवर ने अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बरेली में देवर ने की भाभी की हत्या - बरेली में हत्या
यूपी के बरेली में देवर ने अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बरेली में हत्या
थाना बहेड़ी के ग्राम पुनई में 35 वर्षीय महिला धर्मवती के पति की पिछले वर्ष मौत हो गई थी. इसके बाद से वह अपने देवर मोहनलाल के साथ रह रही थी. पुलिस के मुताबिक खेत में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ों को बेचने को लेकर बुधवार शाम दोनों में विवाद हुआ था. बीती रात मोहनलाल ने धर्मवती के सिर पर फावड़े से वारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.