बरेली: जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को खाना न बनाना महंगा पड़ गया. इससे नाराज देवर ने घर पहुंचकर महिला की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. घटना के बाद देवर मौके से फरार हो गया. 12 घंटे बाद घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खाना न बना होने से नाराज देवर ने सिलबट्टे से कूचकर की भाभी की हत्या - brother in law killed sister in law in bareilly
यूपी के बरेली में एक शख्स ने महिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने युवक को खाना नहीं दिया. जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी में रहने वाले विपिन सक्सेना कासगंज में प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनके मकान में उनकी मां, पत्नी विनीता सक्सेना, 6 साल की मासूम बेटी कोमल और भाई आकाश रहते हैं. विपिन कासगंज में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है जबकि विपिन की मां किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में रात में नौकरी करती हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम विनीता सक्सेना अपनी 6 साल की मासूम बेटी के साथ घर में अकेली थीं. तभी देवर आकाश शराब के नशे में पहुंचा और भाभी विनीता से खाना मांगने लगा. उस वक्त खाना न बना होने के चलते भाभी-देवर में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि विनीता सक्सेना के सिर पर उसके देवर ने सिलबट्टे से वार करके हत्या कर दी. हत्या के वक्त महिला की 6 साल की बेटी भी पास में थी, आरोपी ने उसको दूसरे कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया.