उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: विवाहिता को प्रेमी ने सड़क पर जलाने का किया प्रयास, हालत गंभीर - महिला को जलाने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला को उसके प्रेमी ने जिंदा जलाने का प्रयास किया. ये महिला, पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी. कुछ दिन पहले वह पति के पास आई. उसके प्रेमी ने दोबारा अपने पास बुलाया. महिला ने इंकार किया तो प्रेमी ने उसे जलाने का प्रयास किया.

etv bharat
महिला को जलाने का प्रयास.

By

Published : Jan 27, 2020, 7:33 PM IST

बरेली:सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने महिला के प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि महिला, पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी. कुछ दिन पहले ही वह पति के पास वापस आई. उसका प्रेमी उसे वापस लेने पहुंचा था.

महिला को जलाने का प्रयास.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. महिला के पति ने बताया कि पत्नी एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. 3-4 दिन पहले ही वह अपने प्रेमी को छोड़कर फिर वापस आ गई. इसके बाद महिला को उसका प्रेमी अपने साथ लेने आया. महिला ने जब जाने से इंकार किया तो सड़क पर ही पत्नी पर उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.

इसे भी पढ़ें-बलिया: गंगा यात्रा की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मौके पर यूपी 112 और सुभाष नगर पुलिस पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. सीओ सिटी सेकेंड सीमा यादव ने बताया कि एफआईआर लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी अभी फरार है. महिला के पति से 2 बच्चे हैं, जबकि उसके प्रेमी से एक बच्ची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details