बरेली: जिले के बिशारतगंज में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए दो युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. दोनों युवक सुभाष नगर के रहने वाले हैं. मृतक युवकों के परिजनों ने प्रेमिका के पति पर अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों की हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस इसे हादसा मानकर जांच में जुटी है.
जाने पूरा मामला
बरेली के थाना सुभाष नगर गांव बेहटी के रहने वाले टिंकू राजपूत दर्जी का काम करता था. टिंकू की ननिहाल बिशारतगंज के कादरपुर में थी. वहीं की रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ उसके प्रेम संबंध हो गया था. इस वजह से टिंकू अक्सर गांव में आता जाता था. महिला के पति को शक होने पर वह टिंकू के आने पर ऐतराज जताता था, जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था.