बरेली:नगर निगम के करीब दो हजार करोड़ के प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के कार्यों में चीन निर्मित समानों के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. बरेली नगर निगम प्रदेश का पहला सरकारी विभाग होगा, जहां पर चीन निर्मित समानों पर रोक लगाई गई है.
दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में 1901 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्तावित हैं. स्मार्ट प्रोजेक्ट्स में सबसे पहले ओपन जिम, स्मार्ट क्लास और आई ट्रिपल सी के बड़े काम होने हैं. ओपन जिम की शुरुआत हो चुकी है. कुछ जिम चालू हो गए हैं. करीब 12 से ज्यादा ओपन जिम शुरु होने हैं. आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट में हाईटेक दफ्तर होगा, जहां से शहर की तमाम सुविधाएं संचालित होंगी. इनमें स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, यातायात, 900 सीसीटीवी से सुरक्षा आदि कार्य शामिल हैं.