बरेली: जिले में कांवड़ यात्रा मुस्लिम क्षेत्रों से निकालने को लेकर आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के कथित कमांडर ने रेलवे जंक्शन बरेली को बम से उड़ाने की धमकी दी है. खुद को इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का एरिया कमांडर बताने वाले मुन्ने खां उर्फ मुल्ला ने स्टेशन अधीक्षक को डाक से धमकी भरा खत भेजा है. वहीं आईएम की इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है.
बरेली रेलवे जंक्शन उड़ाने की धमकी, इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से मिला धमकी भरा पत्र - बरेली स्टेशन उड़ाने की धमकी
यूपी के बरेली जंक्शन को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. धमकी भरा पत्र इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से स्टेशन मास्टर को भेजा गया है. जिसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
धमकी भरा खत
स्टेशन को उड़ाने की धमकी-
- कांवड़ यात्रा मुस्लिम क्षेत्रों से निकालने को लेकर आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम पर धमकी.
- आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के कथित कमांडर मुन्ने खां उर्फ मुल्ला ने धमकी भरा खत स्टेशन अधीक्षक को भेजा.
- प्रशासनिक अफसरों और पुलिस टीम ने जंक्शन क्षेत्र के संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
- फिलहाल इस धमकी पर गम्भीरता दिखाते हुए एसएसपी ने खुफिया ईकाइयों को सक्रिय कर सघन चेकिंग शुरू करवा दी है.
बरेली स्टेशन पर पुलिस, जीआरपी और जिले की समस्त फोर्स द्वारा चेकिंग कराई गई है. विशेष रुप से चेकिंग इसलिए कराई गई है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलती है तो उसको तुरंत हिरासत में लिया जाए. एक खत स्टेशन मास्टर को मिला था जिसके बाद उन्होंने प्राशासनिक अधिकारियों को सूचित कराया था. जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है.
अशोक कुमार यादव, सीओ, सिटी बरेली