उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में महिला स्मैक तस्कर के घर के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव - वांछित महिला स्मैक तस्कर

बरेली में एक महिला स्मैक तस्कर के घर के पीछे तालाब से एक व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
बरेली महिला स्मैक तस्कर के घर के पीछे तालाब मिला व्यक्ति का सड़ा गला शव

By

Published : Aug 15, 2022, 10:51 PM IST

बरेलीःजनपद केफतेहगंज पश्चिमी में वांछित महिला स्मैक तस्कर के घर के पीछे से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का शव पूरी तरह सड़ चुका है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. इसके बाद शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद फैज ने सोमवार की शाम पुलिस को सूचना दी की महिला स्मैक तस्कर के घर के पीछे तालाब में शव पड़ा है. सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ललित कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दो दिन पहले महिला स्मैक तस्कर मुन्नी को वांछित किया था. उसी के घर के पीछे तालाब की झाड़ियों में पड़े शव को पानी से निकाला गया . शव पूरी तरह गलने से बाद उसमें कीड़े पड़ गये थे. पुलिस ने शव की मोहल्ले के लोगों से शिनाख्त कराई तो उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.

वहीं चर्चा है कि नई बस्ती में बड़ी मात्रा में स्मैक बिक रही है. स्मैकिए यहीं से स्मैक तस्करों खरीदते हैं. इसके बाद वहीं तालाब के किनारे गाड़ियों में बैठकर स्मैक भी पीते हैं. वहीं नशे की हालत में तालाब में गिर कर मर जाते हैं. अभी दो दिन पहले एक स्मैकिया का शव जानकी देवी इंटर कॉलेज के सामने नकाशे वाले बाग की झाड़ियों में पाया गया था. उसकी भी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें-अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन के दौरान दोस्तों के बीच चली गोली
वहीं चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि स्मैकिया स्मैक पीने के बाद नशे की हालत में तालाब में गिर गया होगा. इस वजह से उसकी मौत हो गई है. पुलिस की कार्रवाई के बाद कई बड़े तस्कर अब तक जेल जा चुके हैं. पुलिस ने दो दिन पूर्व दो लोगों को 100 ग्राम स्मैक में जेल भेजा था. पुलिस ने कस्बे की एक महिला स्मैक तस्कर को वांछित किया था. जिसके घर के पीछे से सोमवार को तालाब में शव पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details