उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी बेचने गए दो लोगों की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - bareilly city news

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में लकड़ी बेचने गए दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि एक व्यक्ति ने गोली मारकर खुद आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में मिले दो व्यक्तियों के शव
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में मिले दो व्यक्तियों के शव

By

Published : Oct 3, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 1:12 PM IST

बरेली:बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारी गौंटिया में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, पुलिस ने आशंका जताई है कि एक व्यक्ति ने गोली मारकर खुद आत्महत्या की है. वहीं, पीड़ित परिवार ने अपनी तहरीर में बताया कि राजेश कुमार पुत्र महावीर सिंह व रोहिताश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम ग्वारी गौंटिया थाना बहेड़ी दो अक्टूबर की शाम को करीब 5 बजे बहेडी लकड़ी बेचने गए थे. शाम को घर वापसी के समय ग्वारी गौंटिया गांव के निकट मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियों ने रात को करीब साढ़े नौ बजे गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी.

लकड़ी बेचने गए दो लोगों की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजेश की लाश मंदिर के सामने रास्ते के किनारे पड़ी मिली व रोहिताश का शव काफी ढूंढने के बाद रविवार सुबह 4 बजे मंदिर के पीछे धान के खेत से बरामद हुआ. रोहिताश की लाश के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला व घटनास्थल पर रोहिताश की मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली.

इसे भी पढ़ें -फर्जी दस्तावेज दिखाकर पिछले सात सालों से कर रहा था रेलवे में नौकरी, ऐसे हुआ भंडाफोड़

पीड़ित परिवार की ओर से धनचय सिंह पुत्र उमेश कुमार सिंह निवासी ग्राम ग्वारी गौटिया ने थाना बहेड़ी पहुंचकर तहरीर दी. तहरीर के आधार पर थाना बहेड़ी पुलिस ने धारा 302 के अन्तर्गत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि थाना बहेड़ी के अंतर्गत राजेश कुमार सिंह उर्फ बब्लू का शव बरामद हुआ है. जिनके फायर आर्म इंजरी है. वहीं, कुछ दूरी पर रोहिताश नाम के व्यक्ति का शव मिला है, जिनके पास से तमंचा बरामद हुआ है और कनपटी पर गोली लगी हुई है.

ऐसे में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक व्यक्ति ने दूसरे को मारने के बाद आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details