बरेली:बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारी गौंटिया में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, पुलिस ने आशंका जताई है कि एक व्यक्ति ने गोली मारकर खुद आत्महत्या की है. वहीं, पीड़ित परिवार ने अपनी तहरीर में बताया कि राजेश कुमार पुत्र महावीर सिंह व रोहिताश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम ग्वारी गौंटिया थाना बहेड़ी दो अक्टूबर की शाम को करीब 5 बजे बहेडी लकड़ी बेचने गए थे. शाम को घर वापसी के समय ग्वारी गौंटिया गांव के निकट मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियों ने रात को करीब साढ़े नौ बजे गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी.
राजेश की लाश मंदिर के सामने रास्ते के किनारे पड़ी मिली व रोहिताश का शव काफी ढूंढने के बाद रविवार सुबह 4 बजे मंदिर के पीछे धान के खेत से बरामद हुआ. रोहिताश की लाश के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला व घटनास्थल पर रोहिताश की मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली.
इसे भी पढ़ें -फर्जी दस्तावेज दिखाकर पिछले सात सालों से कर रहा था रेलवे में नौकरी, ऐसे हुआ भंडाफोड़