उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Viral Video: मंदिर परिसर से कब्जा हटवाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल

बरेली में मंदिर खाली कराने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 11:16 AM IST

बरेली में मंदिर विवाद का वायरल वीडियो

बरेलीःजिले के बारादरी थाना क्षेत्र में मंदिर खाली कराने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं, घटना का वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक पुराना शिव मंदिर स्थित है. यहां पिछले डेढ़ वर्ष से चमेली राणा, बेबी राणा और रीता राणा रहती हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इनके पास रहने के लिए घर नहीं था. इसलिए आसपास के लोगों ने इन्हें मोहल्ले के मंदिर में रहने की इजाजत दे दी. अब आरोप है कि सरकारी योजना के तहत इनका मकान बन गया है. उसके बावजूद भी यह मंदिर परिसर को खाली नहीं कर रहे हैं. इसी बात को लेकर शनिवार की देर रात विवाद हो गया.

मंदिर परिसर में रह रहे बेबी राणा ने बताया कि उनके पास मकान नहीं था तो वह मंदिर परिसर में परिवार के साथ रहने लगीं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान स्वीकृत हो गया है लेकिन वह अभी पूरी तरह से बन नहीं पाया है. इसके बावजूद दूसरा पक्ष मंदिर परिसर खाली करने का दबाव बनाता है. वहीं, दूसरे पक्ष के अनिकेत शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर न होने पर मंदिर में रहने की इजाजत मांगी थी. जहां उनको रहने दिया गया पर अब इनका घर बन गया है. उसके बावजूद उन्होंने मंदिर में कब्जा कर लिया है. मंदिर खाली नहीं करना चाह रहे हैं. शनिवार को जब मंदिर खाली करने के लिए लोग कहने गए तो उन पर हमला कर दिया गया.

बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि....

मंदिर परिसर में रह रहे परिवार से मंदिर खाली कराने को लेकर दो पक्षों का विवाद हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी मारपीट पथराव करने वाले हैं, उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःVIDEO VIRAL: छात्रा के साथ देखकर विशेष समुदाय के छात्र को जमकर पीटा, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details