बरेली: पुलवामा हमले से पूरा देश में आक्रोश है. जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को शहर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद संतोष गंगवार के नेतृत्व में आतंकवाद के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे.
बरेली: पुलवामा अटैक के विरोध में बीजेपी ने किया सभा का आयोजन
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक सभा का आयोजन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार भी मौजूद रहे.
बता दें कि बीती 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से पूरे देश में इसका बदला लेने की मांग उठी है. रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शहर के चौकी चौराहे पर एकत्रित होकर सभा की. सभा में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी शामिल हुए. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत जल्द इसका बदला लेकर रहेंगे. मोदीजी ने सेना को खुली छूट दे दी है, अब सेना तय करेगी कि आगे क्या करना है.