बरेली:लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने से भाजपाइयों में खुशी की लहर है. बरेली में पार्टी कार्यालय पर शहर विधायक व शहर के मेयर इकट्ठा हुए. यहां जमकर नाच गाना हुआ. पटाखे फोड़े गए और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जताई. भाजपा की जीत को राष्ट्र की जीत बताते हुए जनता का आभार प्रकट किया गया.
बरेली में भाजपाईयों ने मनाया जीत का जश्न, पार्टी दफ्तर में जमकर झूमे कार्यकर्ता - election results
चुनाव परिणामों में जीत के बाद से ही बीजेपी का जश्न जारी है. पार्टी दफ्तरों के साथ-साथ जगह-जगह जीत का जश्न मनाया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. मिठाईयों और पटाखों के साथ खुशी का इजहार किया जा रहा है.
बरेली मंडल की पांचों सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है. बरेली शहरी सीट से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आठवीं बार जीत हासिल की है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. देश के साथ-साथ बरेली में भी पार्टी ने एकतरफा सफलता अर्जित की है. यह जीत मोदी सरकार के कामकाज और पांच साल के कार्यकाल की बेहतरीन उपलब्धियों का परिणाम है. भाजपा की इस जीत से राष्ट्र निर्माण में तेजी से उभार होगा. महिला सुरक्षा के मोर्चे पर भी खासी तरक्की होगी. मोदी सरकार का एक और कार्यकाल भारत में राम राज्य की स्थापना करेगा.
- इंदु सेठी, भाजपा महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष
TAGGED:
फिर एक बार मोदी सरकार