बरेलीः जिले में बीजेपी पार्षद को पड़ोसी की मदद करना महंगा पड़ गया. दबंगों ने बीजेपी पार्षद के घर पर जमकर पथराव कर गाली-गलौज करते हुए हंगामा काटा. बीजेपी पार्षद के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति का उसी मोहल्ले में रहने वाले दूसरे पक्ष से झगड़ा हो रहा था, जिसके बाद बीजेपी पार्षद अपने पड़ोसी की मदद करने पहुंचे. मदद से नाराज दबंगों ने बीजेपी पार्षद के घर को ही निशाना बना लिया.
ये है पूरा मामला
बरेली के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के पार्षद राजकुमार गुप्ता के पड़ोस में रहने वाले अजय साहू और उनके पड़ोसी गोविंदा, रतन , रिंकू अन्य लोगों से रविवार की देर रात गाली-गलौज और मारपीट हो रही थी. आरोप था कि गोविंदा, रतन शराब के नशे में अजय साहू के घर में घुस आए और गाली-गलौज कर मारपीट की. मारपीट की सूचना पर पहुंचे पार्षद ने पहले तो दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया पर जब वह नहीं माने तो पार्षद राजकुमार गुप्ता, अजय साहू की तरफ से पुलिस चौकी चले गए. जैसे ही यह बात दूसरे पक्ष को पता लगी तो वो आग बबूला हो गए.
मदद करने पर पार्षद के घर को बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्षद राजकुमार गुप्ता अपने पड़ोसी अजय साहू की मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे थे और जैसे ही यह खबर दूसरे पक्ष के लोगों को लगी तो उन्होंने रविवार की देर रात राजकुमार गुप्ता के घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. घर में ईंट-पत्थरों को आता देख पार्षद के घर वाले सहम गए. इतना ही नहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने पार्षद के घर के सामने खड़े होकर जमकर गाली-गलौज कर हंगामा किया. लगभग एक दर्जन दबंगों ने पार्षद के परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.
पुलिस के पहुंचते ही फरार हुए आरोपी
पार्षद के घर पर हमले की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं पुलिस के डर से आरोपी घरों से भी गायब रहे.