उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी: सुनिल बंसल - bareilly news

बरेली जिले के आंवला गांव पहुंचे भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ क्षेत्रीय मंत्री रजनीकांत महेश्वरी और पूर्व सिंचाई मंत्री आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह भी पहुंचे. जनसभा को संबंधित करते हुए संगठन मंत्री ने सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया.

ETV BHARAT
बरेली में भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा

By

Published : Feb 23, 2020, 4:41 AM IST

बरेली:जिले के आंवला में शनिवार को CAA को लेकर भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग औए समर्पण से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई. भारतीय जनता पार्टी के पास मजबूत नेता हैं.

बरेली में भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा.
संगठन मंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल को देखिए, मोदी जी ने कहा था मेरी यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है. उन्होंने आगे कहा कि जिनका मकान नहीं है, उनको प्रधानमंत्री योजना के तहत मकान मिला है. जिनके घर में शौचालय नहीं है, उनको शौचालय मिला है. इस देश का जो गरीब, बीमार है. उसे स्वास्थ्य योजनाएं आयुष्मान योजनाएं का लाभ भी मिला है. मोदी सरकार की 126 योजनाओं को लेकर आए हैं. आंवला में CAA को लेकर हो रही इस विशाल जनसभा में बड़ी संख्या में दलित और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.
वहीं जनसभा को संबोधित करने के लिए भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, क्षेत्रीय मंत्री रजनीकांत महेश्वरी और पूर्व सिंचाई मंत्री आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह पहुंचे और उन्होंने जनसभा में आए लोगों को CAA के बारे में जानकारी दी. मीडिया से बातचीत के दौरान, क्षेत्रीय मंत्री रजनीकांत महेश्वरी ने कहा नागरिकता कानून सन 1955 में कांग्रेस का विषय रखा था, जिसे कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई. भारतीय जनता पार्टी ने वो काम किया है. कांग्रेस उस विषय को भूल गई है. उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. उन्होंने कहा, देश के प्रधानमंत्री को विदेश जाने के लिए वीजा नहीं मिलता था और आज उस देश के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. उनका स्वागत है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details