उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बीजेपी विधायक ने डीआईजी को लिखा पत्र, टॉप टेन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाने की मांग - corrupt policemen in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बीजेपी विधायक ने पुलिस में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर डीआईजी राजेश कुमार पांडेय को एक पत्र लिखा. उन्होंने मांग की है कि जिले में टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट के साथ 10 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की भी लिस्ट बनाई जाए.

etv bharat
बीजेपी विधायक ने डीआईजी को लिखा पत्र

By

Published : Jul 22, 2020, 4:21 PM IST

बरेली:जिले के बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल ने पुलिस विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए डीआईजी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि सरकार ने हर जिले में टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं इन भ्रष्ट अपराधियों से सांठगांठ करने वाले टॉप 10 पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उनका भी नाम उजागर किया जाए, जो पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार, खनन, तस्करी, जुआ सट्टा, शराब, गौ तस्करी, विवेचना में लापरवाही आदि कार्य में लिप्त हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की टॉप 10 लिस्ट बनाने की मांग
पुलिस में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने डीआईजी राजेश पांडेय को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की टॉप 10 लिस्ट बनाकर उनका नाम उजागर किया जाना चाहिए. विधायक ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर देती है और अपराधियों से सांठ-गांठ कर अपराध को बढ़ावा देती है. जिले के सभी थानों में तैनात उन पुलिसकर्मियों के नाम की सूची बनाई जाए, जोकि भ्रष्टाचार, खनन, तस्करी, जुआ, सट्टा, शराब तस्करी, विवेचना में लापरवाही आदि कार्य में लिप्त हैं.

बीजेपी विधायक ने डीआईजी को लिखा पत्र

क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पर आरोप
बरेली के अपराध शाखा में तैनात क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरि पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ आरोप था कि अमेठी में तैनाती के दौरान एक मुकदमे में आरोपियों से सांठ-गांठ कर फाइनल रिपोर्ट लगाई थी, जिसमें दूसरे क्षेत्राधिकारी ने आरोप पत्र प्रेषित किया है. इसी को लेकर डीजीपी कार्यालय से कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ है.

डीआईजी ने दी जानकारी
बरेली के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने एक पत्र भेजा है. उन्होंने मांग की है कि टॉप 10 बदमाशों की तरह बरेली जिले में टॉप 10 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाई जाए. रेंज के सभी जिलों को पत्र लिखकर ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पहचान कर एक सूची बनवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details