बरेलीःजिले शहर सीट से बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कोरोना मरीजों के लिए टोल टैक्स में छूट की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि बरेली में दो कोविड के दो अस्पताल टोल टैक्स के बाद पड़ते हैं. जहां मरीज और उनके तीमारदारों को जाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है. इसलिए कोरोना मरीजों के लिए दोनों टोल प्लाजा को निःशुल्क कर दिया जाए.
विधायक ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
बीजेपी के विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय कोरोना महामारी का है. इस बीमारी से जनता त्रस्त हो चुकी है. इस बीमारी के कारण जो आर्थिक नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई किया जाना असंभव है. इसी कड़ी में मैं आपका ध्यान वर्तमान में बरेली की जनता को कुछ आर्थिक राहत दिलाने में उपयोगी सुझाव पर लाना चाहता हूं. मेरा सुझाव है कि बरेली के दिल्ली रोड पर स्थित टोल नेशनल हाईवे और नैनीताल रोड पर स्थित स्टेट हाईवे का टोल प्लाजा को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीज को इलाज के लिए जिले में आने व जाने वाली जनता के लिए निःशुल्क कर दिया जाए.