उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने बीडीए के वीसी के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

यूपी के बरेली में अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी चलते ही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह का विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध में विपक्षी नेता तो खामोश बैठे हैं, लेकिन भाजपा से जुड़े नेताओं ने बीडीए उपाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार बिथरी चैनपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वीसी जोगिंदर सिंह को बरेली से हटाने की सिफारिश की है.

बीजेपी विधायक ने बीडीए के VC के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक ने बीडीए के VC के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Apr 7, 2021, 5:34 AM IST

बरेली :जिले में बीजेपी विधायक नेविकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने आरोप लगाया कि बीडीए वीसी ने भाजपा नेताओं के मकान तोड़ दिये. लोगों के मकान, दुकान का नक्सा पास नहीं कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने बीडीए की रामगंगा नगर कॉलोनी में माफियाओं को दर्जनों प्लाट देने और बिना टेंडर के अपने चहेते ठेकेदारों से काम कराने के आरोप लगाते हुए कई सौ करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि बीडीए के वीसी जोगेन्द्र कुमार पर आरएफसी का भी अतिरिक्त चार्ज है. वहां भी जोगेन्द्र ने धान खरीद में 360 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है.

बीजेपी विधायक ने बीडीए के VC के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बीजेपी विधायक ने बीडीए वीसी के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

विधायक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीडीए के वीसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजने की मांग की है. विधायक ने वीसी पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग दिन भर में दो हजार से ज्यादा लोगों के फोन उठाते हैं, उनके काम कराते हैं, लेकिन ये अफसर मनमानी कर रहे हैं, सरकार की बदनामी कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने बीडीए के VC के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इसे भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए की जाए गेहूं की खरीद: सीएम योगी


उधर, विधायक के आरोपों के बाद जोंगेंद्र कुमार का कहना है कि हमने ईमानदारी से काम किया. भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की है. जिस वक्त मैंने वीसी पद पर जॉइन किया उसके बाद से प्राधिकरण की आय बढ़ी है. इस वक्त प्राधिकरण के पास 180 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा है. उनका कहना है कि हमने आते ही प्राधिकरण के कर्ज को उतारकर आमदनी बढ़ाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details