उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, स्वास्थ विभाग में मची खलबली - केसर सिंग गंगवार

बीजेपी विधायक केसर सिंग गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्टी लिखकर बरेली के स्वास्थ्य महकमें में खलबली मचा दी है. विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

केसर सिंग गंगवार
केसर सिंग गंगवार

By

Published : Jan 21, 2021, 6:04 PM IST

बरेलीःभाजपा से नबाबगंज के विधायक केसर सिंग गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में विधायक ने बरेली के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है. शिकायत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

वर्षों से नहीं हो रहा ट्रांसफर
विधायक केसर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई है. स्वास्थ्य विभाग की लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं, कि कई कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह तैनात हैं. कई बार इनका ट्रांसफर भी हो चुका है, लेकिन अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अपना ट्रांसफर रुकवा लेते हैं.

फर्म बनाकर कर रहे मोटी कमाई
विधायक ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के रिश्तेदार और करीबी फर्म बनाकर जेम पोर्टल के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं. विधायक के इस पत्र ने स्वास्थ्य विभाग में खलबली मचा दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि विधायक द्वारा भेजे गये पत्र पर अगर मुख्यमंत्री संज्ञान लेते हैं तो कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details