उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को दिए जीत के मंत्र - BJP leaders gave tips to candidates of Zilla Panchayat member candidate

यूपी के बरेली में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और बीजेपी संसद, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायकों ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से पहले जीत के टिप्स दिए.

बरेली.

By

Published : Apr 4, 2021, 5:34 PM IST

बरेलीःभारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में भी अपना परचम लहराना चाहती है, इसके लिए मंत्री, सांसद और विधायक अपने पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव में जीतने के मंत्र दे रहे हैं. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के आखिर दिन रविवार को बरेली में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और बीजेपी संसद, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायकों के साथ जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के साथ एक सभा की. इस सभा में नेताओं और पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों को जीत के टिप्स दिए. बता दें कि बरेली में जिला पंचायत सदस्य के 60 पद हैं, जिन पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

भाजपा के उम्मीदवार एक साथ करेंगे नामांकन
बरेली में रविवार को जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और बरेली जिले के बीजेपी के विधायकों ने और पदाधिकारियों ने मिलकर जीत के टिप्स दिए. पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों बताया कि उन्हें गांव में जनता से कैसे रूबरू होना है और कैसे अपनी जीत पक्की करनी है. बरेली में भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार एक साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और उनके साथ में केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम बीजेपी के सभी विधायक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: बरेली में बढ़ी मतदाताओं की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details