बरेली:लॉकडाउन में जहां हर तरफ पुलिस का पहरा है, वहीं इस सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं. ताजा मामला बरेली के बारादरी इलाके से सामने आया है. जहां भाजपा नेता यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे की है, जब एजाज नगर में भाजपा से महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. मामले में सिराजुद्दीन और इसामुद्दीन को नामजद किया गया है.