उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में भाजपा नेता यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या - yunus ahmed dumpy

यूपी के बरेली में महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष यूनुस अहमद डंपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब वो अपने घर के बाहर बैठे थे. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

bjp leader yunus ahmed murder case
भाजपा नेता यूनुस अहमद (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 15, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 1:58 PM IST

बरेली:लॉकडाउन में जहां हर तरफ पुलिस का पहरा है, वहीं इस सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं. ताजा मामला बरेली के बारादरी इलाके से सामने आया है. जहां भाजपा नेता यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या.

वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे की है, जब एजाज नगर में भाजपा से महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. मामले में सिराजुद्दीन और इसामुद्दीन को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वारदात की वजह दो साल पहले हुई आपसी रंजिश को बताई जा रही है, जिसमें आरोपी पक्ष एक साल पहले ही जेल से बाहर आया है. मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details