बरेली :कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा बरेली पहुंची. वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसमें पहुंचे वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बरेली में पत्रकारों से वार्ताकर 2022 के चुनाव में जीत का दावा किया. यही नहीं, उन्होंने भाजपा को जुमलेबाजों की पार्टी करार दिया.
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा सर्किट हाउस से शुरू होकर चौकी चौराहा, शामत गंज होते हुए कोतवाली के पास अंबेडकर पार्क पहुंची. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा यात्रा का जोरदार स्वागत किया. जहां कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरहप्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी में काम कर रही हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी को पसीना आ रहा है. समाजवादी पार्टी को भी पसीना आ रहा है. बीएसपी तो कहीं है ही नहीं. यहीं नहीं, प्रियंका गांधी एक ऐसी नेता हैं जो हर मुद्दे को लेकर सड़क पर संघर्ष करती नजर आतीं हैं.
कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजों की पार्टी है. कहा कि भाजपा ने जनता को सताया है. स्थिति यह है कि किसानों को कुचला जा रहा है. मारा जा रहा है. किसानों से उनको मोहब्बत नहीं है. डीजल-पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर हैं. मोदी जी महान हैं, मोदी जी मन की बात तो करते हैं पर दिल की बात नहीं करते. योगी जी जो है वह बिल्कुल एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हालात बद से बेहतर हैं पर उनको कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी नजर आती है.
यह भी पढ़ेःबरेली जंक्शन पर टीटी और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
माथुर ने कहा कि भाजपा ने पिछले साढे़ 4 सालों में जनता को गुमराह किया. एक जुमले के बाद दूसरा जुमला और दूसरे के बाद तीसरा. ये लोगों को मुद्दे से भटका देते हैं और हिंदू मुसलमान की बात करते हैं.
कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी ने 7 प्रतिज्ञाएं की हैं. उन्होंने वरुण गांधी द्वारा किसानों के समर्थन में दिए जा रहे बयानों पर कहा कि यह तो अच्छी बात है. वह अपनी पार्टी में जहां बिल्कुल इंटरनल एमरजेंसी लगी हुई है और नेताओं को बोलने का अधिकार नहीं है, ऐसे में बोल रहे हैं. समझ में नहीं आता कि उन्होंने चुप्पी कैसे तोड़ी. कहा कि वह मोदी और उनकी पार्टी की पॉलिसी से खुश नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप