बरेलीःबरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने समाजवादी पार्टी के संजय मिश्रा को शिकस्त दी. सपा प्रत्याशी को हराकर हरि सिंह ढिल्लो एमएलसी बन गए है.
MLC चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, डॉ. हरि सिंह ढिल्लो की हुई जीत
बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो समाजवादी पार्टी के संजय मिश्रा को हराकर एमएलसी बन गए हैं. एमएलसी चुनाव में भी भाजपा लगातार अपना परचम लहराती जा रही है.
भाजपा के डॉ. हरि सिंह ढिल्लो का कहना है कि भाजपा पहली बार खण्ड शिक्षक एमएलसी चुनाव लड़ी है. जिस पर शिक्षकों ने उन पर विश्वास जताया. बता दें कि मतगणना के दौरान हरि सिंह ढिल्लो शुरू से ही आगे चल रहे थे. अमरोहा निवासी हरि सिंह ढिल्लो ने कहा की मैं धन्यवाद करना चाहता हुं शिक्षक मतदाताओं का जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास किया. ढिल्लो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ा है. भाजपा का उद्देश्य बिल्कुल साफ है की हम शिक्षकों के बीच में जाएं. शिक्षण संस्थानों में जाएं, जो शिक्षकों की समस्याएं हैं उसे संगठन के माध्यम से सदन में रखी जाए. भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने समाजवादी पार्टी के संजय मिश्रा को 12837 मतों से हराकर जीत हासिल की है.