बरेली: योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मिशन शक्ति' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत महिला जिला अस्पताल में जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाकर उनके माता-पिता के खाते में दो हजार रुपये की सहायता राशि दी गई, जिससे उनके माता-पिता उनका अच्छे से पालन पोषण कर सकें.
महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम. 'मिशन शक्ति' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत जिला महिला अस्पताल में जन्मी 15 बच्चियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर डीपीओ बरेली निता अहिरवार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. डीएन शर्मा ने सभी बच्चियों के परिवार वालों को सम्मानित किया. इस दौरान अस्पताल में जन्मी बच्चियों के माता-पिता को गर्म कपड़ों के साथ-साथ दो हजार रुपये की सहायता राशि दी गई.
इस दौरान डीपीओ बरेली निता अहिरवार ने बताया कि आज 'मिशन शक्ति' के तहत महिला जिला चिकित्सालय में जन्मी 15 बच्चियों का सम्मान किया गया. इस मौके पर बच्चियों के माता-पिता को गिफ्ट दिया गया. निता अहिरवार ने बताया कि महिला कल्याण विभाग हमेशा महिलाओं के प्रति जागरूक है. जिन बच्चियों का जन्म हो चुका है या जिनका होने वाला है महिला कल्याण विभाग चाहता है कि वो बच्चियां सुरक्षित रहें. इसके लिए लगातार हमारी सरकार कार्य कर रही है. इसी उपलक्ष्य में आज 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत जन्म उत्सव मनाया गया.
बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं, छात्राओं एवं बालिकाओं के लिए काम कर रही है. इससे पूर्व भी बरेली के अंदर थर्ड जेंडर समाज को उत्तर प्रदेश की 'मिशन शक्ति', 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसी योजना को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. गुरुवार को भी 'मिशन शक्ति' के तहत हाई स्कूल, इंटर की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया था और उनके खाते में 5000 से लेकर 20000 तक की धनराशि जमा की गई थी.