बरेलीः इज्जत नगर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लिखी कार के चालक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पब्लिक ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर हुई मौत - इज्जनतनगर हादसा
यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पुल के नीचे गिर गया और मौत हो गई.
![भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर हुई मौत Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2024/1200-675-20405869-thumbnail-16x9-varansi.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 8:52 PM IST
जानकारी के मुताबिक, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दुर्गेश (48) अपनी बाइक से ओवर ब्रिज से गुजर रहे थे. तभी सामने से तेज स्पीड में आ रही भाजपा जिला उपाध्यक्ष लिखी कार सवार ने बाइक सवार दुर्गेश को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दुर्गेश उछलकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरे, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार और बाइक दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था और उसने दूसरे साइड पर चल रहे बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. जिस कार से बाइक सवार को भीषण टक्कर मारी गए हैं, उस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष का स्टीकर लगा हुआ है. भीड़ ने कार चालक अरुण गंगवार और उसके एक दोस्त को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दुर्गेश की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है और उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. दुर्गेश की पत्नी जयवंती का उनका कहना है कि क्या कोई सड़क पर भी नहीं चल सकता. शराब के नशे में स्पीड से चल रही कर ने उनके पति की जान ले ली. इज्जत नगर थाने की प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम किया जा रहा है कि कार किसकी है.