बरेलीः मीरगंज/मिलक थाना अंतर्गत भाई दूज पर एक व्यक्ति अपने पत्नी को उसके भाई से मिलाने ससुराल गया था. घर वापस लौटत वक्त हाईवे उसके बाइक में कार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई. जबकि घायलों को नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरेलीः सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल - थाना मीरगंज
उत्तर प्रदेश के बरेली में क्योरार बाईपास के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः-बरेली: लूट की योजना बना रहे 5 कुख्यात बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
साथ-साथ दो बाइकों से चारो लोग आ रहे थे तभी हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने दोनों की बाइकों में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद यशपाल और दानवती बाइक समेत सड़क किनारे खाई में जा गिरे. जबकि सुरेश की बाइक ट्रक के नीचे आ गई, हादसे में सुरेश की मौके पर मौत हो गई और उमाशंकर घायल हो गया.
घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. मृतक सुरेश के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.