बरेली: मीरगंज हाईवे किनारे स्थित एक नव स्थापित फैक्ट्री पर नौकरी की तलाश में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
इस घटना के चलते कुछ देर जाम लग गया. बल्लिया ग्राम निवासी राहुल, अजय और गौरव तीनों एक ही बाइक से नौकरी की तलाश में हाईवे स्थित नव स्थापित नंदी रिफाइनरी मीरगंज में इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे. बाइक को अजय चला रहा था. भाखड़ा नदी पुल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.