बरेली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (bjp state president bhupendra singh chaudhary) पहली बार बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता उनको सीरियस नहीं लेती. वहीं, उन्होंने 2022 के लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी और जनता के गठबंधन की बात कही.
बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस की हल्ला बोल रैली(Congress Halla Bol rally) पर कहा कि राहुल गांधी को अब कोई बहुत ज्यादा संज्ञान लेता नहीं है और उनकी उपस्थिति उनकी भूमिका उनके जनता से संपर्क, संवाद कहीं न कहीं संदेह के दायरे में हमेशा रहा है. यहां लोकतंत्र है सबको अपनी बात कहने का अधिकार है.
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पिछली बार समाजवादी पार्टी, बीएसपी, रालोद सब के गठबंधन के बाद इस प्रदेश की महा जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में 50% से ज्यादा भाजपा को वोट दिया और 64 सीटें उत्तर प्रदेश में हम जीते, केवल 16 सीटें बीजेपी हारी. 2024 में हम विशेष रणनीति बनाकर अपने नेतृत्व के प्रति लोगों का विश्वास जो है और सरकारों ने जो काम किया है उन कामों के आधार पर जनता के बीच में जाएंगे. मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता पहले की तरह आशीर्वाद देगी और सभी सींटे जीतेगी.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी कहां हैं, राहुल जी कहां हैं और उनकी बहन कहां है. इसका मूल्यांकन मैं आप पर छोड़ता हूं. जनता का बीजेपी से गठबंधन है, मोदी और योगी जी का गठबंधन है. हमें अपने गठबंधन पर और काम पर विश्वास है. हम इसी आधार पर चुनाव लड़ते रहेंगे.