बरेली: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर जारी संकट के बीच मदद की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस कड़ी में बरेली की भोजीपुरा पुलिस ने उत्तराखंड से पैदल अपने घर लौट रहे मजदूरों को खाना खिलाया.
उत्तराखंड से पैदल यूपी पहुंचे ये लोग उत्तराखंड से बरेली, बदायूं और शाहजहाँपुर के लिए पैदल निकले थे.
दरअसल भोजीपुरा थाने में ड्यूटी कर रहे थाना के थानेदार मनोज त्यागी, एसआई रविशंकर और एसआई शशांक सिंह ने देखा कि उत्तराखंड की तरफ से कुछ लोग पैदल अपने अपने घरों के लिए जा रहे हैं.
उत्तराखंड से पैदल यूपी पहुंचे इस दौरान थानेदार ने उनसे पूछताछ की तो सभी ने कहा की हम मजदूरी करने हल्द्वानी गए थे जहां लॉक डाउन के बाद हमें वापस आना पड़ रहा है. हमें कोई वाहन नहीं मिला इसलिए हम मजबूरन पैदल निकले हैं.
रास्ते में खाने-पीने को कुछ नहीं मिला और न ही जेब में पैसे हैं. उत्तराखंड से चले सभी राहगीर भूखे थे. इसके बाद भोजीपुरा पुलिस ने सभी को भोजन और पानी मुहैया कराया.
उत्तराखंड से पैदल यूपी पहुंचे भोजीपुरा पुलिस ने भूखे मजदूरों को खिलाया खाना भोजीपुरा पुलिस ने भूखे मजदूरों को खिलाया खाना