बरेली :जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से लापता एक दलित किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया और पुलिस से लापता किशोरी को जल्द से जल्द खोजने की मांग की. बताया जा रहा है कि किशोरी 28 अगस्त से घर से लापता है, जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जिससे नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सीओ नवाबगंज के आश्वासन के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता और और ग्रामीण शांत हुए, लेकिन, चेतावनी दी कि यदि आगामी शनिवार तक लड़की को अगर बरामद नहीं हुई तो वे फिर भोजीपुरा थाने का दोबारा घेराव करेंगे और भोजीपुरा कस्बे का बाजार पूर्णत: बंद कराएंगे.
लापता दलित किशोरी की बरामदगी को लेकर भीम आर्मी ने ग्रामीणों के साथ किया थाने का घेराव - बरेली में दलित किशोरी लापता
बरेली में 28 अगस्त से लापता दलित किशोरी की बरामदगी नहीं होने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को भोजीपुरा थाने का घेराव किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि आगामी शनिवार तक पुलिस ने किशोरो को अगर बरामद नहीं किया तो वे फिर भोजीपुरा थाने का दोबारा घेराव करेंगे और भोजीपुरा कस्बे का बाजार पूर्णत: बंद कराएंगे.
मामला जिले के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम डहिया की है. जहां की रहने वाली एक दलित किशोरी बीते 28 अगस्त से लापता है. आरोप है की गांव के ही युवक ने लड़की को अगवा किया है. इस मामले में लापता लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 5 सितम्बर को मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन, पुलिस ने अभी तक लातपा किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जिस लड़के पर शक था उस लड़के को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. लेकिन, किशोरी की बरामदगी नहीं हो सकी है. जिसे लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और ने सैकड़ों के साथ भोजीपुरा थाने का घेराव किया.
इसके बाद सूचना पर पहुंचे सीओ नवाबगंज ने लड़की को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी शांत हुए. इस दौरान भीम आर्मी के अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह ने चेतावनी दी की अगर आगामी शनिवार तक लड़की को बरामद नहीं किया गया तो वह दोबारा थाने का घेराव करेंगे और भोजीपुरा कस्बे को पूरी तरह बंद कराएंगे. वहीं मामले में इंसपेक्टर भोजीपुरा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही लड़की को बरामद किया जाएगा. पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.