बरेलीः72 साल की उम्र में जहां अच्छे-अच्छे लोगों की हड्डियां जवाब दे जाती हैं ठीक से चल भी नहीं पाते. वहीं, जिले के भगवान बंसल ने 72 साल की उम्र में पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया है. हाल ही में हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में भगवान बंसल ने मेडल जीतने के बाद उनके घर में खुशियों का माहौल है.
भगवान बंसल ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर मेडल सहित तमाम पुरस्कार अपने नाम किए हैं. हैदराबाद में हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 2 मेडल जीतकर घर लौटे तो भगवान बंसल को हर कोई बधाई दे रहा है.
72 वर्षीय पावर लिफ्टर भगवान बंसल ने जीते दो गोल्ड मेडल.
दरअसल, जिले के रामपुर गार्डन इलाके में रहने वाले चावल व्यापारी भगवान बंसल की उम्र 72 साल लेकिन जज्बा नौजवानों जैसा है. भगवान बंसल पिछले 30 सालों से पावर लिफ्टिंग करते हैं और आज भी भी हर रोज घंटों जिम में पसीना बहाते हैं. भगवान बंसल बताते हैं कि 1970 से पावर लिफ्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दो गोल्ड मेडल सहित कई मेडल जीते हैं. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हैदराबाद में हुई नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए.
भगवान बंसल ने बताया कि हैदराबाद में 17 से 20 नवंबर तक आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लिया था. प्रतियोगिता में उन्होंने 300 और 320 किलोग्राम की दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड मेडल जीता. भगवान बंसल की मानें तो एक ही प्रतियोगिता में 72 वर्षीय प्रतिभागी द्वारा दो मेडल जीतना शायद यह पहला मौका होगा. उन्होंने एक साथ एक प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर खुद को चैंपियन बनाया.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
भगवान बंसल की पोती अपरा अग्रवाल कहती है कि उनके बाबा ने इस उम्र में दो गोल्ड मेडल जीतकर बरेली का नाम रोशन कर दिया है. इस बात की उनको बहुत खुशी है कि उनके बाबा ने हैदराबाद में दो गोल्ड मेडल जीते. वहीं, पावरलिफ्टर भगवान बंसल की पुत्रवधू निधि अग्रवाल का कहना है कि उनको बहुत खुशी हो रही है कि उनके ससुर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीत कर आए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप