बरेलीः बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने सरकारी जमीन पर बने 100 मकानों को जमींदोज कर दिया है. जबकि अभी 500 मकान और बीडीए के राडार पर हैं. जिन पर आने वाले कुछ दिनों में बुलडोजर चलना है. बीडीए ने 4 हेक्टेयर से अधिक जमीन को कब्जामुक्त कराया है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
बीडीए को अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 3 दिनों तक बीडीए के बुलडोजर डोहरा रोड स्थित राम गंगा नगर आवासीय योजना पर गरजते रहे. इस दौरान बीडीए को काफी विरोध झेलना पड़ा. कई बार महिलाएं बुलडोजर के आगे आ गईं. जिन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हटाया. महिलाएं बीडीए के अधिकारियों के सामने रोती रहीं, गिड़गिड़ाती रहीं. लेकिन बीडीए के अफसरों ने उनकी एक भी नहीं सुनी और पूरी जमीन कब्जामुक्त करवा लिया गया.
अभी तक बरेली विकास प्राधिकरण ने बिचपुरी गांव में अवैध कब्जा करके बनाये गए 100 मकानों को जमींदोज किया है. जबकि अभी चंदपुर और डोहरिया गांव के 500 मकानों पर बुलडोजर चलना बाकी है. बीडीए इन मकानों में रह रहे लोगों को अब तक कई बार घर खाली करने के लिए नोटिस दे चुका है. लेकिन अभी तक लोगों ने घर खाली नहीं किये हैं. जिसके बाद अब बीडीए पुलिस बल के साथ घरों को खाली करवाकर बुलडोजर चलवा रहा है.
दरअसल, बीडीए कई साल पहले इस जमीन का अधिग्रहण कर चुका है. जिन किसानों से जमीन खरीदी थी, उनको उस दौरान उसका पेमेंट भी कर दिया गया था. लेकिन इस दौरान बीडीए ने उस जमीन का कब्जा नहीं लिया और इस बीच बीडीए के अफसरों की मिलीभगत से वहां निर्माण होते चले गए. जिन किसानों जे जमीन बेची थी, उन्हीं किसानों ने अन्य लोगों को जमीने बेच दी और लोगो ने वहां पर आलीशान मकान बना लिए. अब जब प्रदेश में योगी सरकार है तो बीडीए अपने काम में काफी तेजी पकड़ी है और जमीन को कब्जामुक्त करवा रहा है.
बरेली विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित ने बताया कि बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-01 (ब्रह्मपुत्र एंव साबरमती इन्कलेव) की अर्जित भूमि पर स्थित समस्त अवैध कब्जों को पूरी तरह हटाते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया. जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगानगर आवासीय योजना की अर्जित भूमि पर लगातार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है.
स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से योजना के सेक्टर-1 में स्थित ब्रह्मपुत्र इन्क्लेव एवॅ साबरमती इन्क्लेव में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है. इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की लगभग 4 हेक्टेयर आवासीय भूमि और लगभग 0.5 हेक्टेयर व्यवसायिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया.