बरेली :महंगे शौक पूरे करने के लिए तीन दोस्तों की एक टोली लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगी. तीनों राह चलते लोगों के मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह तीनों को पकड़ा.
बिथरी थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंच रही थी कि पैदल चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं. शहर में कई मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रहीं थीं. इसके बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी कि तभी बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक जा रहे हैं, वे चलती बाइक से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं.
इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. रविवार की सुबह पुलिस ने नवदिया गांव के पास निर्माणाधीन गेट से 3 लड़कों को एक मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया. बिथरी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि हरिओम , राहुल यादव और गौरव तीनों आपस में दोस्त हैं. वे होटल में काम करते हैं. इस होटल की नौकरी से उनके महंगे शौक पूरे नहीं हो रहे थे, इसके कारण तीनों दोस्तों ने मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने का काम शुरू कर दिया.