उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगे शौक पूरे करने के लिए बरेली के तीन दोस्त बन गए लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

बरेली के तीन दोस्तों पर महंगे शौक की ऐसी खुमारी चढ़ी कि वे लुटेरे बन गए. पुलिस लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करने के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को हैरान करने वाली जानकारियां दीं.

बरेली में तीन लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया.
बरेली में तीन लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया.

By

Published : Apr 30, 2023, 3:59 PM IST

बरेली :महंगे शौक पूरे करने के लिए तीन दोस्तों की एक टोली लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगी. तीनों राह चलते लोगों के मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह तीनों को पकड़ा.

बिथरी थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंच रही थी कि पैदल चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं. शहर में कई मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रहीं थीं. इसके बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी कि तभी बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक जा रहे हैं, वे चलती बाइक से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं.

इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. रविवार की सुबह पुलिस ने नवदिया गांव के पास निर्माणाधीन गेट से 3 लड़कों को एक मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया. बिथरी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि हरिओम , राहुल यादव और गौरव तीनों आपस में दोस्त हैं. वे होटल में काम करते हैं. इस होटल की नौकरी से उनके महंगे शौक पूरे नहीं हो रहे थे, इसके कारण तीनों दोस्तों ने मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने का काम शुरू कर दिया.

तीनों दोस्तों ने पहले बदायूं से एक मोटरसाइकिल चोरी की. इसके बाद इसी मोटरसाइकिल से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने लगे. राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर वे फरार हो जाते थे. इसके बाद इन मोबाइलों को बेचकर अपने शौक पूरे कर रहे थे. तीनों आरोपी महंगे कपड़े, महंगी शराब पीने के शौकीन हैं.

बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी हरि ओम, राहुल यादव और गौरव इतने शातिर लुटेरे हैं कि चलती बाइक से पैदल जा रहे व्यक्ति का मोबाइल पल भर में छीन कर आंखों से ओझल हो जाते थे. बिथरी चैनपुर थाना के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके पास से चोरी की मोबाइल और बाइक बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें :मातम में बदलीं शादी की खुशियां, बड़े भाई की बारात जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details