बरेली: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली स्थित भरतौल गांव में एक दलित परिवार के यहां रात्रि विश्राम के साथ ही भोजन किया. यहां उन्होंने रोजगार से लेकर ग्राम में व्याप्त तमाम समस्याओं पर लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है. इससे अब युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा. यही नहीं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा. कहा कि जिस तरह भारत का मुकुट कश्मीर है, उसी तरह उत्तर प्रदेश का मुकुट नोएडा है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव के समय जेवर एयरपोर्ट का मुद्दा केवल चुनावी झुनझुना हुआ करता था. हमारी सरकार बनने पर वहां तुरंत काम हुआ. अब 2023 तक यह एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा और यहां से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी. एयरपोर्ट पर गोडाउन और वेयरहाउस बन रहा है. फिल्म सिटी पर भी तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने यमुना अथॉरिटी जेवर को उत्तर प्रदेश का मुकुट बताया. कहा कि दुनिया की मल्टीनेश्नल कंपनियां नोएडा में अपना ऑफिस खोलना चाहती हैं. हमने उद्योग लगाने की कार्यपद्धति को बिल्कुल बदल दिया है. बाबुशाही और फीताशाही अब नहीं रही.
यह भी पढ़े-कैबिनेट मंत्री का सपा मुखिया पर वार, बोले- सपा को समाप्तवादी पार्टी बना रहे अखिलेश यादव