उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बरेली जोन पुलिस अलर्ट, 4 लाख व्यक्तियों के खिलाफ की निरोधात्मक कार्रवाई - बरेली जोन पुलिस

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बरेली जोन के एडीजी राजकुमार (Bareilly Zone ADG Rajkumar) ने कमर कस ली है. उन्होंने सभी जिले के कप्तानों को खुरापतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
बरेली जोन पुलिस

By

Published : Feb 7, 2022, 9:03 PM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) है और उसको शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस विभाग की बड़ी चुनौती है. इसके लिए बरेली जोन की पुलिस (Bareilly Zone Police) ने अपराधियों के खिलाफ शक्त कार्रवाई की जा रही है. बरेली जोन के नौ जिलो में 4 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 107, 116 की कार्रवाई की गई है, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों के मुचलका पाबंद किये हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कमर कस ली है. उन्होंने सभी जिले के कप्तानों को खुरापातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले लोगों पर मुचलका पाबंद करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बरेली जोन के 9 जिलों की पुलिस ने लाखों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली.

बरेली जोन के 9 जिलों की पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चार लाख से अधिक लोगों के विरुद्ध धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई की है, जिसमें से तीन लाख से अधिक लोगों के मुचलका पाबंद कराए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि ये चुनाव में अशांति फैला सकते हैं, इसलिए इन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए इनके मुचलका पाबंद किए गए हैं, ताकि क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाए.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: 'ओवैसी तो एक मोहरा, योगी आदित्यनाथ है असली निशाना', जानें किसने दी सीएम को जान से मारने की धमकी?

बरेली जोन के 9 जिलों में न्यायालय द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट की तामील 2719 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं बरेली जोन के नौ जिलो की पुलिस ने चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, उसके लिए लगभग एक लाख लाइसेंसी असलहा भी जमा कराए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details