बरेली:बरेली (Bareilly) जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर फुलप्रूफ प्लान बनाकर जोन के सभी नौ जिलों के अफसरों को दिया है. अब जहां पुलिसकर्मी लाइसेंस धारकों के कारतूसों का हिसाब लेंगे तो वहीं अवैध शस्त्र के शौकीनों की पूरी कुंडली खंगाली जाएगी. अवैध असलहे बरामद होने पर अब खाकी उसकी तह तक जाकर बनाने वालों पर भी शिकंजा कसेगी. अधिकारी भी क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगे और अवैध असलहा बनाने वालों पर शिकंजा कसेंगे.
बता दें कि बरेली जोन के अंतर्गत बरेली मण्डल व मुरादाबाद समेत 9 जनपद आते हैं. जोन में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के पद के चुनाव, अवैध असलहों के कारोबार, अपराधियों पर कार्रवाई इत्यादि को लेकर ईटीवी भारत ने जोन के एडीजी अविनाश चंद्र से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में एडीजी जोन ने बताया कि आगामी दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के पद के चुनाव होने जा रहे हैं, जिस वजह से पुलिस के लिए भी ये समय चुनौती पूर्ण है. उन्होंने बताया कि उनके लिए सभी दल एक समान हैं. एडीजी ने जोन के सभी 9 जनपदों के पुलिस कप्तानों व अन्य अफसरों को चुनाव को लेकर निष्पक्ष रहने के निर्देश दिए हैं, जिससे माहौल खराब न होने पाए.
अपराधियों पर कसी जा रही नकेल
बरेली जोन में फल-फूल रहे अवैध असलहे के कारोबार को लेकर एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. अवैध शस्त्र धारकों को चुन-चुन कर पकड़ा जा रहा है और उनके अवैध असलहों के कनेक्शन व लिंक खोजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अवैध शस्त्रों से कई घटनाएं होती हैं, जिसके लिए एक अभियान एक माह से चलाया जा रहा है. अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बताया गया है कि ऐसे लोग जिनके पास से अवैध तमंचे बरामद हुए हैं, उनसे उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जुटाकर सप्लायर्स व बनाने का धंधा करने वालों तक पहुंचकर शिकंजा कसा जाए.