उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : बरेली जेल में बंदियों ने किया योग, देखिए वीडियो - bareilly latest news

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इस मौके पर बरेली जिला जेल (bareilly zila jail) में बंदियों (prisoners) ने भी योग शिविर (yoga camp) लगाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2021, 10:02 AM IST

बरेली:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 (International Yoga Day-2021) आज है. इस मौके पर बरेली जिला जेल (bareilly zila jail) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर (yoga camp) लगाया गया. जिसमें जेल में बंद बंदियों (prisoners) को योग का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है. रोजाना योग करने में मानसिक शांति मिलती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को बरेली जिला जेल परिसर में जेल प्रशासन की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों बंदियों ने पूरे जोश के साथ योग अभ्यास किया और योग के माध्यम से खुद को निरोग रखने का प्रण लिया. इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने भी योग किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बंदियों ने किया योग

जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि आज सैकड़ों की संख्या में बंदियों ने जेल की चार दिवारी के अंदर ही योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. उन्होंने बंदियों को बताया कि योग करने से तनाव दूर होता है, साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है. हमें नियमित योग करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योग करने से पहले जान लें ये बातें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details