बरेली:जिले के फरीदपुर में सोमवार रात लापरवाही से गंधक पोटाश को भरने वक्त एक हादसा हो गया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक दीपावली रात को गंधक पोटाश भरकर घर के बाहर दीपावली मना रहा था कि तभी विस्फोट हो गया. परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. वहीं, युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया है.
फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर का रहने वाला मदन मोहन दीपावली की खुशियों में आतिशबाजी छोड़ रहा था. बताया जाता है कि, 23 वर्षीय मदन मोहन मिठाई बनाने का कारीगर था. वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मदन मोहन बीती रात अपने घर के बाहर गंधक पोटाश को छोड़ने वाले हथौड़े में गंधक पोटाश भर कर बजा रहा था. उसी दौरान अधिक गंधक पोटाश भरने के बाद लापरवाही से जब हथौड़े को जमीन पर मारकर बजाना चाहा तभी उसका एक हिस्सा तेजी के साथ मदन मोहन के पेट में जा लगा. इससे मदन मोहन का पेट फट गया.
इसे भी पढ़े-पटाखे की चिंगारी से शूज फैक्ट्री में सुलगी आग, लाखों का माल खाक