उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में महिला की मौत, गले पर मिले रस्सी की रगड़ के निशान, मायके वालों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला की मौत के मामले पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा कि महिला की हत्या की गई या आत्महत्या है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 10:49 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला के गले पर रस्सी की रगड़ का काला निशान बना हुआ है. पड़ोसियों की सूचना पर महिला के मायके वाले पहुंचे और दहेज की मांग को लेकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई पता चल पाएगी कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला के भाई की तहरीर पर पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला आरती 22 वर्ष थी. रूप किशोर निवासी मंडया बंशीपुर थाना शाही ने अपनी बहन आरती का विवाह दो वर्ष पूर्व थाना शीशगढ़ के गांव मोहम्मदपुर निवासी सुनील कश्यप के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर किया था. विवाह के कुछ समय तक तो सब ठीक ठाक रहा. उसके बाद बहन के ससुरालियों ने दहेज की मांग करके उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी.

पड़ोसियों की सूचना पर मंगलवार को मायके वाले पहुंचे तो उसका शव घर में जमीन पर पड़ा था. ससुराल वाले मौके से फरार थे. उसके गले पर रस्सी की रगड़ का काला निशान बना हुआ था. पुलिस ने महिला के भाई भाई रूपकिशोर की तहरीर पर पति सुनील कश्यप, जेठ सोनू, सास चंद्रवती और ससुर राजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

महिला का पति सुनील दो भाइयों में छोटा है. दोनों भाई गांव में अलग-अलग रहते हैं. महिला के सास ससुर सुनील के साथ रहते हैं. सुनील ठेके पर गांव की ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी पटान का काम करता है. महिला का 11 माह का एक बेटा लव है. थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की इस जेल में बन रहा होली के लिए स्पेशल गुलाल, पालक चुकंदर और मेथी से तैयार हो रहे रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details