उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ीं, युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया - जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी हिरासत में

बरेली के मीरगंज से लापता विकास सिंह का अभी कुछ भी पता नहीं चला है. विकास की मां ने जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और उनकी पत्नी मंजू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बरेली
बरेली

By

Published : Apr 10, 2023, 6:34 AM IST

बरेली: जनपद के मीरगंज के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी विकास सिंह तीन अप्रैल शाम घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था. तब से अभी तक नहीं लौटा. विकास की मां ने जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. विकास की मां ने आरोप लगाया है कि पत्नी से विकास के संबंधों से बौखलाए निरंजन ने साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या करके शव छिपा दिया है. विकास को तलाश करके हार चुकी पुलिस निरंजन की ससुराल जाकर साक्ष्य जुटा रही है.

सूत्र बताते हैं कि विकास को वहीं बुलवाकर हत्या की गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ खेतों में शव की तलाश की. लेकिन, सुराग नहीं मिला. इस बीच खुद के बेगुनाह होने की दुहाई दे रहे निरंजन यदुवंशी मोबाइल बंदकर अंडर ग्राउंड हो गए थे. उनकी पत्नी भी लापता हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह एक नेता की सरपरस्ती में दिल्ली में छिपे थे. सूत्र बताते हैं कि रविवार शाम आठ बजे के करीब पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य निरंजन और पत्नी मंजू को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पूछताछ की.

मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी विकास सिंह सोमवार शाम घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था. विकास की मां मीरा सिंह ने मीरगंज पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक महिला की कॉल आई थी. उसने खुद को जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी की पत्नी मंजू बताया था. मंजू ने कहा कि उसके पति ने तुम्हारे बेटे विकास की हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case: दिल्ली में 15 दिन छिपा था माफिया अतीक अहमद का बेटा, शरण देने वाले तीन अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details