उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त को सभी मुसलमान अपने घरों, दुकानों और स्कूल में फहराए तिरंगा, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील - 15 अगस्त पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान

बरेली तंजीम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने 15 अगस्त से पहले एक बयान जारी किया है. उन्होंने आजादी के 75वें वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) पर सभी मुसलमान को अपने घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने को कहा है.

etv bharat
बरेली तंजीम राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

By

Published : Jul 12, 2022, 3:04 PM IST

बरेली: दरगाह आला हजरत से जुड़े तंजीम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि 15 अगस्त के दिन सभी मुसलमान अपने घर और प्रतिष्ठान हर जगह तिरंगा फहराएं. इस आजादी में हमारे देश के काफी लोगों ने कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया था.

हिंदुस्तान में इस बार 15 अगस्त को 75वीं आजादी की वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) मनाई जाएगी. इसे लेकर बरेली तंजीम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे मुल्क को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं और देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी है. यह हिंदुस्तान हम सब का है. उन्होंने तमाम मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुसलमान 15 अगस्त को अपने घरों, दुकानों, मदरसों, स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराते हुए हिंदुस्तान से अपनी मोहब्बत का इजहार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details