बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्टल में कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची प्रेम नगर थाने की पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र लंबे समय से कंपटीशन की तैयारी कर रहा था पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी. इसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया था.
जनपद के कुतुबखाने में रहने वाले 27 वर्षीय फैजान प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहबाद मोहल्ले के एक निजी हॉस्टल में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. साथ ही अपना खर्चा चलाने के लिए एक घड़ी की दुकान पर काम भी करता था. बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय फैजान पिछले 4 महीनों से साजिद उल्ला खान के हॉस्टल में रहकर कंपटीशन की तैयारी करा था. हर रोज छात्र फैजान घड़ी की दुकान पर काम करने जाता था पर मंगलवार को जब वह दुकान पर काफी समय तक नहीं पहुंचा तो दुकान मालिक आदिल खान उसे तलाशते हॉस्टल आ पहुंचे. जहां फैजान के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर आवाज देने के बाद जब कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं आई तो उसकी सूचना आदिल खान ने हॉस्टल मालिक साजिद उल्लाह खां को दी और जब रोशनदान से झांक कर देखा तो अंदर पंखे के सहारे फैजान की लाश लटक रही थी.