बरेली:जिले के एसएसपी ने क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध रूप से कमाई कर बंटवारे के वायरल वीडियो पर बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं.
बरेली एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड - बरेली में 10 पुलिसकर्मी निलंबित
यूपी के बरेली में एसएसपी रोहित सजवाण ने क्राइम ब्रांच के प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. साथ ही कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
दरअसल दो दिन पहले सोशल मीडिया पर क्राइम ब्रांच टीम के बीच रुपए बांटने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होते ही बरेली से लखनऊ तक पुलिस के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया था. एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक वीडियो अप्रैल माह का है, जिसमें दिख रहे सभी 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही कोतवाली में सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में क्राइम ब्रांच प्रभारी गिरीश चंद जोशी, सब इंस्पेक्टर अब्बास हैदर, सिपाही रवि प्रताप सिंग, पुष्पेंद्र सिंह, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविशंकर, जितेंद्र राणा, तैयब अली और पुष्पेंद्र कुमार हैं.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच में आरोप सही पाए गए हैं. आरोपी पुलिसकर्मियों ने पुलिस की छवि खराब की है, जिस वजह से इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. साथ ही इनके खिलाफ थाना कोतवाली में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.