उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सिविल ड्रेस में निकले एसएसपी, जाना लॉकडाउन का हाल - bareilly ssp reviewed lockdown

उत्तर प्रदेश के बरेली में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार की रात पैदल अपने घर जा रहे प्रवासी श्रमिकों को बसों से उनके घर भेजा. साथ ही पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश दिए.

bareilly news
देर रात औचक निरीक्षण पर निकले एसएसपी.

By

Published : May 16, 2020, 10:31 AM IST

बरेली:एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार की देर रात झुमका तिराहे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही गैर राज्यों से पैदल अपने घर जा रहे करीब 100 मजदूरों को राहत सामग्री देकर बसों से उनके घर भेजा.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर गैर राज्यों से यूपी पलायन कर रहे हैं. इनमें से हजारों की तादाद में मजदूर पैदल ही अपने गृह जनपद की ओर निकल पड़े हैं. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें सख्त निर्देश दिए कि कोई भी शख्स पैदल नहीं जाएगा.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को पता चला कि झुमका तिराहे पर करीब 100 मजदूर अलग-अलग राज्यों से अपने गृह जनपदों की तरफ रवाना हुए हैं. इस दौरान सभी बरेली में फंस गए हैं. एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर सभी का हाल जाना और उन्हें खाद्य सामग्री वितरित कर बसों से उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details