बरेली:एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी शुभि नरेंद्र शर्मा का यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. एकेडमी के क्रिकेट कोच मनीष सिंह ने बताया कि शुभी आक्रामक बल्लेबाजी करती है. उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है.
इज्जतनगर क्षेत्र के आलोक नगर की रहने वाली शुभि के चयन पर एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. उन्हें उम्मीद है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और बिहार के खिलाफ उत्तर प्रदेश टीम की सदस्य बनेंगी और आक्रामक खेल दिखाएंगी. मनीष ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम 7 दिसंबर को महाराष्ट्र, 8 को तमिलनाडु, 10 को केरल, 12 को जम्मू-कश्मीर और 14 दिसंबर को बिहार के खिलाफ पुणे में एक दिवसीय मैच खेलेगी.