बरेलीःजिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र में रामगंगा नदी ने बाढ़ के कारण विकराल रूप धारण कर लिया है. क्षेत्र के खादर इलाके के गांव तीर्थ नगर में कई परिवार रामगंगा नदी के कटान से बेघर हो गए हैं. प्रभावित ग्रामीणों ने आवासीय भूमि के आवंटन की मांग की है. बेघर हुए परिवार झोपड़ी बनाकर खेतों में रह रहे हैं. इसी बीच रामगंगा नदी ने गुरुद्वारा और प्राइमरी स्कूल को खुद में समा लिया.
रामगंगा नदी के कटान से बेघर हुए तारा सिंह, बूटा सिंह, लिंकन सिंह, रणवीर, बलदेव सिंह जैसे कई लोगों के परिवार नदी के कटान से बुरी तरह प्रभावित हुए है. इन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तारा सिंह ने बताया कि वो परिवार के साथ रोहतापुर में झोपड़ी डालकर रह रहे हैं. वहीं, मुन्नी देवी गांव में ही दूसरी जगह झोपड़ी बनाकर बेटे सोनू के साथ रह रही हैं. मुन्नी देवी ने कहा कि उन्होंने एक-एक पैसा जोड़कर मकान बनाया था, लेकिन उनका मकान रामगंगा नदी में समा गया. कुछ नहीं बचा. बच्चों को लेकर कोई कहां जाए.