बरेली :जिले की थाना शेरगढ़ और सर्विलांस पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्रों पर हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए 5 बदमाश और तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 26 कुंटल से अधिक के बाट, लूटे हुए मोबाइल और चोरी की गाड़ी बरामद की है. पकड़े गए सभी शातिर बदमाश देहात क्षेत्र में लूट का नेटवर्क चलाते थे.
गन्ना क्रय केंद्रों पर हुई लूट का खुलासा, 8 गिरफ्तार
पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्रों पर हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले तीन कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.
लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले दिनों बहेड़ी और शीशगढ़ क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्रों पर तौलने वाले बाट की चोरी की वारदातें हुई थी, जिसके बाद थाना पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगाया था. आज सर्विलांस और लोकल इनपुट के जरिए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो शहर से लेकर देहात के गन्ना क्रय केंद्रों पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके अलावा इनके तीन ऐसे साथियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कबाड़ी का काम करते थे और इन बदमाशों के साथ मिलकर लूट और चोरी का समान खरीदकर मार्केट में बेच दिया करते थे.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.