बरेली:जिले में पुलिस ने अतिसंवेदनशील गांव खैलम में एक बंद मकान से 16 देसी बम बरामद किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी का माहौल है. प्रशासन ने मकान को सील कर गांव में पुलिस टीम को तैनात कर दिया है. बम निरोधक दस्ते ने बम निष्क्रिय कर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बरेली: बंद घर से बरामद हुए 16 देसी बम, 2 गिरफ्तार - bareilly latest news
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने एक बंद मकान से 16 देसी बम बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बरेली पुलिस ने बरामद किए 16 बम.
दरअसल, गांव ने नजदीक एक मंदिर के पास टहलने घूमने को लेकर खान सिंह की बबलू और जयवीर से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बबलू और जयवीर ने खान सिंह को सबक सिखाने की ठान ली थी. यही वजह थी कि बबलू और जयवीर ने हलीम के साथ मिलकर खान सिंह के बंद मकान में बम छुपा दिए. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने बंद मकान में रखे 16 बम बरामद कर लिए हैं, जिनको बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. बमों की गुणवत्ता परखने के लिए सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.